दर्द भरी शायरी हमारे दिल के सबसे गहरे एहसासों को शब्दों में बयाँ करने का सबसे खूबसूरत तरीका है। अगर आप अपने दिल के टूटे हुए जज्बातों, खोए हुए प्यार या किसी अपनों की याद में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह कलेक्शन आपके लिए है। यहाँ आपको हर तरह की दर्द भरी शायरियां मिलेंगी – कुछ प्यार में हुए धोखे और टूटे रिश्तों की याद दिलाती हैं, तो कुछ अकेलेपन और जुदाई के एहसास को महसूस करवाती हैं। इस संग्रह में शायरियों को ऐसे तरीके से लिखा गया है कि पढ़ते ही आपके दिल को सुकून भी मिले और अपने जज्बातों को दूसरों के साथ साझा करने का तरीका भी मिले। आप इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या अपने दोस्तों और खास लोगों को भेज सकते हैं। अगर आप अपने दिल की बातें शब्दों में व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह कलेक्शन आपकी भावनाओं को सही तरीके से बयां करने का सबसे अच्छा माध्यम है।
Emotional Shayari | Painful Shayari
देख तो ले जी भर कर कुछ कहेंगे नहीं ,, तेरी बदसलूकी की कहानी किसी से कहेंगे नहीं ,, जितना मर्जी सताना है तुझे सता ले मुझे ,, अब तो मर चुके है हम , फिर से जियेंगे नहीं ,,,
तू रहा मेरे पास , लेकिन तेरी कमी हमेशा रही ,, इस दिल मैं तेरी आस जलती बुझती रही ,, कोई कितना कठोर हो सकता है , ये पहले नहीं जाना हमने ,, मैं तड़पता रहा तेरे सामने और तू हंसती रही ,,,
अगर दिल की बात है , तो दिल तक ही रहने दो ,, आंसू को आँखों से दूर ही रहने दो ,, अगर मिल जायेंगे दोनों , तो भीग जायेंगे मेरे ये लव्ज ,, खामोश अच्छा लगता हूँ , मुझे खामोश ही रहने दो ,,,
तू ना सही तेरा वक़्त मिल जाता काफ़ी था ,, मेरे बुरे वक़्त में तेरा अच्छा वक़्त मिल जाता काफ़ी था ,, पर तुझे जाना था , तू चला गया छोड़ के मुझे ,, में तेरे साथ हूँ हमेशा , तेरा इतना कहना हे काफी था ,,,
तू है सबसे अलग , ये वेहम था मेरा ,, तू देगा साथ मेरा , ये वेहम था मेरा ,, किसी की भी सुने बगैर , यकीन किया तेरा ,, तू है बस मेरा , ये वेहम था मेरा ,,,
तड़पता हूँ तेरे लिए पर तेरी जरुरत नहीं ,, मुझे तुझे चाहने के लिए भी , तेरी जरुरत नहीं ,, शराब पीता हूँ , हर तरह के नशे करता हूँ में ,, मुझे खुद को मिटाने के लिए भी तेरी जरुरत नहीं ,,,
यह भी पढ़े -
मिलना मुश्किल है उनका इस जन्म में ,, इसलिए इंतज़ार करना बंद कर दिया है मेने ,, वो नहीं आएगी लौट कर , ये सोंच कर ,, सोंचना बंद कर दिया है मैंने ,,,
तेरी सूरत मैं तेरी सीरत नहीं दिखी मुझे ,, इसीलिए धोखा खा गया मैं ,, तेरे प्यार में अंधा हुआ इस कदर ,, खुद ही खुद के हाथ से ज़हर खा गया मैं ,,,
तुझसे उम्मीद लगाई क्यों थी ,, तू मेरे सामने आई क्यों थी ,, काश के न लगता तुझसे दिल ये मेरा ,, तुझे न भूलने की कसम खाई क्यों थी ,,,
शर्त लगानी छोड़ दी है मैंने ,, में नहीं जीत पाया ,, शर्त लगानी छोड़ दी है मैंने ,, में नहीं जीत पाया ,, उसने भुला दिया है मुझे , में उसे भूल नहीं पाया ,,
देख कैसे चिल्ला रही है तू , चिक रही है मुझपे ,, तेरी नियत साफ़ नहीं लगती ,, बदल गई है तू ,, तू मुझे पहले जैसी पाक क्यों नहीं लगती ,,,
यह भी पढ़े -
BREAKUP SHAYARI | SAD SHAYARI
तू बोल तो देता एक बार , मैं खुद हार जाता ,, तुझपे सारे जंहा की खुशियाँ वार जाता ,, क्यों किया धोखे से वार तूने मुझपे ,, इशारा तो किया होता मैं खुद ही खुद को मार देता ,,,
ज़िद पूरी तेरी हुईं , मेरा क्या ,, तू खुद मुझसे अलग हुआ , मेरा क्या ,, कर ली तूने तेरे मन की , और मिला क्या तुझे ,, जान तो मेरी गई तेरा क्या ,,,
जिंदगी भर तेरा इंतजार कर लेंगे ,, बिना कुछ कहे एक तरफा प्यार कर लेंगे ,, तुझे बदनाम नहीं होने देंगे , चाहे जो हो जाए ,, हम खुद ही खुद को बदनाम कर लेंगे ,,,
यूं तो लबों से मुस्कुराए लेटें है ,, खुद को बेफिक्र सुलाए बैठे है ,, अब क्या फर्क पड़ता है , किसी के बाहर से जलाने से ,, हम अंदर ही अंदर खुद को जलाए बैठे है ,,,
दिल रोता किसी को दिखाई नहीं देता ,इसलिए सब तोड़ देते है जिससे प्यार निभाया नहीं जाता , वो साथ छोड़ देते है ,, किससे करे शिकायत , किससे करे गिला ,, जिसपे करते है यकीन , वो भरोसा तोड़ देते है ,,,
मुझको जीने का शौक नहीं , तू कहे तो मर जाऊ ,, मुझको जीने का शौक नहीं , तू कहे तो मर जाऊ ,, अगर खुशी मिलती है तुझे , मुझे तड़पता हुआ देखकर ,, तो तेरे सामने तड़प तड़प के मर जाऊ ,,
यह भी पढ़े -
सोच के शर्म आती है , किसको चाहा था मैंने ,, किसके लिए सबको छोड़ा था मैंने ,, जब देखा मैंने खुदको मारने वाले को ,, किस बेहूदा इंसान को खुदा माना था मैंने ,,,
मुझमें खामियां बहुत है , तो नेक तू भी नहीं ,, धोखेबाज अगर में हूं , तो ईमानदार तू भी नहीं ,, एक दूसरे को बेपर्दा करके क्या मिलेगा हमें ,, क़ातिल अगर में हूं , तो बेगुनाह तू भी नहीं ,,,
मंज़िल मिली पर रास्ता भूल गए हम ,, उसको पाते पाते सबको भूल गए हम ,, किसी को चाहना गुनाह बन गया मेरा ,, गैरों के चक्कर में , अपनों को भूल गए हम ,,
वो दूर मुझसे होती रही , में चुप चाप उसे देखता रहा ,, वो धीरे धीरे किसी की होती है , में चुप चाप उसे देखता रहा ,, मैं कर सकता था , उससे पाने की कोशिश ,, चुप रहने की कसम दी थी उसने , इसलिए चुप चाप उसे देखता रहा ,,
उसकी बेवफ़ाई को अपनी तक़दीर मान बैठे थे हम ,, अपनी तक़दीर को अपनी बीमारी मान बैठे थे हम ,, वो फिर आए हमारे सामने अपना प्यार लेकर ,, जिस मोहब्बत से नफ़रत करके बैठे थे हम ,,
अक्सर दिल तोड़ने वाले , मासूम दिखते है ,, कोई कीमत नहीं इनकी ये मुफ्त में बिकते है ,, दिल क्या जान भी दे दो इन्हें तुम ,, ये फिर भी किसी को नहीं मिलते है ,,,
वो कहते थे , हम में ऐब है बहुत ,, पर दिल के नेख है , बहुत ,, इसलिए बीच रास्ते साथ छोड़ दिया हमारा ,, क्योंकि उनके पास , प्यार करने वाले थे बहुत ,,
उसकी आंखों में नमी है , बहुत ,, शायद किसी के लिए रोती है , बहुत ,, यूं ही नहीं लगाती है वो , काजल आंखों में ,, कोई दर्द तो है , जिससे छुपाती है बहुत ,,
यह भी पढ़े -
यह भी पढ़े -
दर्द भरी शायरियां हमारे दिल की भावनाओं को शब्दों में बयाँ करने का सबसे खूबसूरत तरीका हैं। चाहे प्यार में धोखा हो या जुदाई का दर्द, ये शायरियां हमारे जज्बातों को समझने और साझा करने का माध्यम बनती हैं। आप इन्हें अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दिल की बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। याद रखिए, दर्द को महसूस करना और उसे शब्दों में व्यक्त करना हमारी मानसिक शांति और आत्म-सम्मान के लिए भी जरूरी है। इसलिए, इस Dard Bhari Shayari संग्रह का आनंद लें और अपने जज्बातों को खूबसूरती से व्यक्त करें। उम्मीद है आपको दर्द भरी शायरी पसंद आई होगी little shayari आपके लिए ऐसे ही पोस्ट आगे लाता रहेगा।







Post a Comment