Two Line Shayari - Hindi Shayari - हिंदी शायरी New Letest Shayari 2025
में तो नहीं भूला , न तुझे भूलने दूंगा ,,
कि में तो नहीं भूला न तुझे भूलने दूंगा ,,
तू सिर्फ मेरी है , में किसी और का तुझे नहीं होने दूंगा ,,,
देख लें तू यकीन करके , धोखा नहीं मिलेगा तुझे ,,
के देख लें तू यकीन करके , धोखा नहीं मिलेगा तुझे ,,
इश्क में हर बार किस्मत खराब तो नहीं होती ,,,
धोखा देकर मुझसे कहती है , गलती दुबारा नहीं होगी ,,
के धोखा देकर मुझसे कहती है , गलती दुबारा नहीं होगी ,,
मैंने कहा होगी तो सही , लेकिन तू दुबारा नहीं होगी ,,,
तू है मेरे पास , लेकिन सिर्फ नाम की ,,
के तू है मेरे पास , लेकिन सिर्फ नाम की ,,
नाम ही तो बदनाम हो चुका है तेरा , अब तू किस काम की ,,,
समझ सकता हूं मैं की तेरी मजबूरी होगी ,,
के समझ सकता हूं मैं की तेरी मजबूरी होगी ,,
लेकिन ये तो बता दें , मुझे मार कर तेरी कौनसी ख्वाइश पूरी होगी ,,,
तड़पता है दिल , लेकिन हम संभाल लेते है ,,
के तड़पता है दिल , लेकिन हम संभाल लेते है ,,
क्योंकि हर बार दिल की ख्वाइश पूरी तो नहीं होती ,,,
ज़हर देदे ती मुझे और मार देती ,,
की ज़हर देदे ती मुझे और मार देती मुझे ,,
लेकिन किसी ग़ैर को यूं मेरे बिस्तर पर लेटाया न होता ,,,
हर वक्त का एक वक्त होता है ,,
के हर वक्त का एक वक्त होता है ,,
हर समय मुझे यूं तेरा तड़पना , ये तेरी अच्छी बात नहीं ,,,
भूल चुकी है मुझे , रोते हुए ये बोलती है ,,
के भूल चुकी है मुझे , रोते हुए ये बोलती है ,,
कितनी मासूम है यार , झूठ बोलना भी नहीं आता ,,,
मुझे डर लगता है , कोई मुझसे नाराज़ न हो जाए ,,
के मुझे डर लगता है , कोई मुझसे नाराज़ न हो जाए ,,
किसी के लिए , किसी की मोहब्बत ठुकराना गुनाह तो नहीं ,,,
अफसोस है मुझे , तू मुझे मिला नहीं ,,
के अफसोस है मुझे , तू मुझे मिला नहीं ,,
इश्क में एक तरफा मोहब्बत भी , जायज़ होती है ,,,
वो जा रही है छोड़ कर , क्या कहूं उसे ,,
के वो जा रही है मुझे छोड़ कर , क्या कहूं उसे ,,
जाने वाले को रुकना इंसान के बस में कहां ,,,
बफ़ा के लिए वफादार बन गए ,,
के बफ़ा के लिए वफादार बन गए ,,
जिनसे की बजा बफ़ा , बो बेवफा बन गए ,,,
मनमानी करते रहे वो हम पर इस कदर ,,
के मनमानी करते रहे वो हम पर इस कदर ,,
जैसे उनके पहने हुए कपड़े थे हम ,,,
ज्यादा मुस्कुराने की सजा यूं मिली है हमें ,,
के ज्यादा मुस्कुराने की सजा यूं मिली है हमें ,,
अब दिन कटता नहीं , रोहे बगैर मेरा ,,,
मुझसे दूर होना चाहते है , मुझे भूलना चाहते है ,,
के मुझसे दूर होना चाहते है , मुझे भूलना चाहते है ,,
सच कहूं तो मुझे मारना चाहते है ,,
उसने वफा यूं निभाई है मुझसे ,,
के उसने वफा यूं निभाई है मुझसे ,,
बिना जुर्म के , सज़ा कटवाई है मुझसे ,,
लगता है कई और से धोखा खा कर आ रहे है ,,
के लगता है कई और से धोखा खा कर आ रहे है ,,
इसलिए बावफादारी की बातें कर रहे ही मुझसे ,,,
ज़िन्दगी कितने इम्तेहान ले रही है ,,
के जिंदगी कितने इम्तेहान ले रही है ,,
कदम कदम पर जान ले रही है ,,,
तूने बहुत दुख दिए है मुझे , में भूलूंगा नहीं ,,
के तूने बहुत दुख दिए है मुझे , मैं भूलूंगा नहीं ,,
तूने भूला दिया है मुझे , में तुझे भूलूंगा नहीं ,,
सुधर गए थे इश्क में थोड़े बहुत ,,
के सुधर गए थे इश्क में थोड़े बहुत ,,
फिर से बिगड़े है हम , अब दिल तोड़ेंगे बहुत ,,,
मुझे लम्बी उम्र की दुआ मत दो ,,
के मुझे लम्बी उम्र की दुआ मत दो ,,
कोई मेरी बर्बादी के लिए कलमे पड़ रहा है ,,
मुझे तेरे पैसे की जरूरत नहीं है ,,
के मुझे तेरे पैसे की जरूरत नहीं है ,,
तुझे पके ही आमिर हो चुके है हम ,,,
एक तरफा प्यार करके फस गया यार ,,
के एक तरफा प्यार करके फस गया यार ,,
अब वो मिलती भी नहीं , और भूलती भी नहीं मुझसे ,,,
गलती से एक दुआ मांग बैठे ,,
के गलती से एक दुआ मांग बैठे ,,
हम अपनी दुआ में उनके ज़रिए ,अपनी मौत मांग बैठे ,,
कुछ तो रेहम कर ए ज़िन्दगी , में दुबारा यहां लौट कर नहीं आऊंगा ,,
के कुछ तो रेहम कर ए ज़िन्दगी , में दुबारा यहां लौट कर नहीं आऊंगा ,,
बहुत तड़प चुका हूं इस जन्म में , दुबारा तड़पना नहीं जाऊंगा
ए ज़िन्दगी इतना सताती क्यों है ,,
के ए ज़िन्दगी इतना सताती क्यों है ,,
जान ही तो लेनी है तुझे , फिर इतना तड़पती क्यों है ,,,
कैसा डिट बना दिया है , मेरी मजबूरियों ने मुझे ,,
के कैसा डिट बना दिया है , मेरी मजबूरियों ने मुझे ,,
के आज कल कोई दर्द महसूस होता नहीं है मुझे ,,,
आज करवट बदलते बदलते रात गुजरी है ,,
के आज करवट बदलते बदलते रात गुजरी है ,,
अब पता चला तेरे बीन मेरी जिंदगी कितनी अधुरी है ,,,