Anniversary Shayari - Anivarsy shayari शादी की सालगिरह शायरी - शादी की वर्षगाठ शायरी - hindi shayari 2025
तुम जो आए जिंदगी में , बात बन गई ,,
तेरे कांधे पर रख के सर , कब ये रात गुजर गई ,,
जिंदगी मैं कुछ कमी थी जैसे , ऐसा लगता था हर घड़ी ,,
तुम क्या आए जिंदगी मैं , जिंदगी सवर गई ,,,
तेरे होने से जिंदगी को एक मोड मिल गया ,,
डूबते हुए को , तिनके का सहारा मिल गया ,,
रहना साथ मेरे यही तमन्ना है मेरी ,,
हमसफर की नज़र में मुझे , मेरे अच्छे कर्म का फल मिल गया
मेरी मोहब्बत बन गए हो तुम ,,
ज़िन्दगी में आ कर जिंदगी बन गए हो तुम ,,
अब दूर जाने नहीं दे सकते तुझे चाहा कर भी ,,
क्योंकि मेरी सांसे बन गए हो तुम ,,,
सात फेरे लेकर तुझे अपना बनाया है ,,
तेरे घर वालों से मांगा नहीं तुझे , चुराया है ,,
मुझसे दूर जाने की सोचना भी नहीं लेना एक बार ,,
तुझे क्या पता , मैने तुझे धड़कन में बसाया है ,,,
इतने साल बीत चुके है , पर प्यार तूने कम नहीं किया ,,
मेरे सारे दुख तकलीफ को , तूने अपना बना लिया ,,
कोई तो अच्छे काम किए होंगे मैने ,जो तुझे पाया है ,,
ऐसी क्या बात थी मुझमें, जो तुमने मेरा सात दिया ,,,
तेरे लिए घुटनों पर बैठ जाते है हम ,,
उसके आगे सर झुका लेते है हम ,,
जिसके आगे हमने अपने लिए कुछ नहीं मांगा ,,
तेरे लिए उसके आगे , गिड़गिड़ा लेते हैं हम ,,,
तू रहे उम्र भर साथ मेरे , यही दुआ मांगते है ,,
एक जनम नहीं सातों जन्म , तुझे हमसफर मांगते है ,,
आज वो दिन है जब तू मेरी जिंदगी में आया था ,,
आए हर साल ये दिन तेरे साथ , खुदा से बस यहीं मांगते है ,,,
तुझे इतना चाहते है , बता नहीं सकते ,,
दिल खोल के अपना, दिखा नहीं सकते ,,
एक बार भरोसा करके अपना बना ले मुझे ,,
क्योंकि इस जनम में , हम तुझे भूला नहीं सकते ,,
आपके प्यार में खुद को कुर्बान किया है ,,
जीने के हर अंदाज को आपके नाम किया है ,,
माँग लिजिए ख़ुदा से आज कुछ भी ,,
हमने आज हर मन्नत को आपके नाम किया है ,,
दिल चाहता है तुझे देखता रहूं ,,
बिन कुछ कहे सारी बातें बोलता रहूं ,,
इस दिल में मूरत बना कर बैठे हैं तुम्हारी ,,
मन करता है सारी उम्र तेरी इबादत करता रहूं ,,,
रातों को जग जग कर मांगा है आपको ,,
कैसे बताए कितना चाहा है आपको ,,
आज तो आपको पा लेंगे उम्र भर के लिए ,,
माफ़ कर देना , जो कभी सताएंगे आपको ,,
आप दिल मैं बस गए हो ,,
मेरे दिमाग़ में चिपक गए हो ,,
अब आपको भूलना मुमकिन नहीं है ,,
अब बताओ कैसे पाना है आपको ,,
आज मेरा एक सपना पूरा हुआ था ,,
आज मेरा अश्क मेरा हुआ था ,,
25 साल लगा दिए थे तुमने , मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए ,,
अधूरा था जो मैं , आज किसी के साथ पूरा हुआ था ,,
दीवानगी की हद पार कर चुके हैं ,,
हम आपसे बहुत प्यार कर चुके है ,,
अब बनालों अपना हमें , आज शुभ मुहूर्त है ,,
हम अपनी शादी का कार्ड तुम्हारे नाम से बनवा चुके है ,,
जब से तुम आई हो मेरी जिंदगी में ,,
आबाद हो गया हूं मैं ,
खुश था मेरी जिंदगी मैं पहले ,,
तुमे पा कर खुश नसीब हो गया हूं मैं ,,
आखिर वो दिन आ गया जिसका इंतेज़ार करता था मैं ,,
जिसके लिए दिन रात तड़पता था में ,,
आज वो मेरे साथ बैठी है , दुल्हन बन कर मेरी ,,
जिसके सपने हर रात देखा करता था में ,,
आपको हमेशा चाहते रहेंगे ,,
हमेशा आपका ख्याल रखते रहेंगे ,,
ऐसे ही आप चाहते रहना हमेशा - हमेशा ,,
हम अगले जन्म में भी आपके ही रहेंगे ,,
उम्र भर साथ निभाना , चाहते है ,,
हम आपको बेपनाह , चाहते है ,,
कबूल कर लीजिए हमें और हमारे इश्क को ,,
हम आपसे निगाह करना चाहते है ,,
हमने आपका इश्क कबूल कर लिया है ,,
अपने दिल और हाथ पर आपका नाम लिख लिया है ,,
अब आपकी बारी हैं , हमें अपना बनाने की ,,
हमने तो कब का निगाह कबूल कर लिया है ,,
एक दिन ज़िन्दगी में आकर , जिंदगी बन गए हो तुम ,,
पहले थे अजनबी , अब करीबी बन गए हो तुम ,,
अब तुम्हारे बगैर एक दिन नहीं कटता मेरा ,,
न मिटने वाला नसीब बन गए हो तुम ,,
तू जो मेरी जिंदगी में आई है , बहुत सी खुशियां लाई है ,,
तेरे होने से इस जिस्म में सांसे समाई है ,,
जानते नहीं थे , तुझसे पहले प्यार का सही मतलब ,,
तू ही है वो , जिसने ये नई चीज़ सिखाई ,,
आज का दिन मेरी ज़िन्दगी में बहार भर देता है ,,
आपके लिए मेरे दिल को बेकरार कर देता है ,,
हर दिन जीता हूं , इस दिन के लिए ,,
शादी की सालगिरह का दिन हम दोनों में एक नई उमंग भर देता है ,,