शादी की सालगिरह पर दिल छू लेने वाली शायरी | Anniversary Shayari In Hindi 2025

विवाह की सालगिरह किसी भी रिश्ते में प्यार, विश्वास और साथ की मिठास को मनाने का सबसे खास अवसर है। यह विवाह की सालगिरह शायरी संग्रह आपके लिए एक बेहतरीन माध्यम है, जिससे आप अपने साथी को अपनी भावनाओं और प्यार भरे संदेशों के साथ खुश कर सकते हैं। इस विवाह की सालगिरह शायरी संग्रह में आपको शादी की सालगिरह पर कहने लायक रोमांटिक, प्यारी और दिल को छू लेने वाली शायरियां मिलेंगी, जो रिश्तों में अपनापन और प्यार को और मजबूत बनाएंगी। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने साथी को खास महसूस करवा सकते हैं, उनके साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हों को याद कर सकते हैं और अपने प्यार को शब्दों में बयां कर सकते हैं। आप इन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं या कार्ड और मैसेज में भेज सकते हैं। हर शायरी इतनी खूबसूरत और भावपूर्ण है कि पढ़ते ही रिश्तों में प्यार और गर्मजोशी का एहसास हो। यदि आप अपने शादी के रिश्ते को और मजबूत, प्यार भरा और यादगार बनाना चाहते हैं, तो यह विवाह की सालगिरह शायरी संग्रह आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है।




Anniversary Shayari | Anniversary Wishes Shayari 





तुम जो आए जिंदगी में , बात बन गई ,, तेरे कांधे पर रख के सर , कब ये रात गुजर गई ,, जिंदगी मैं कुछ कमी थी जैसे , ऐसा लगता था हर घड़ी ,, तुम क्या आए जिंदगी मैं , जिंदगी सवर गई ,,

तेरे होने से जिंदगी को एक मोड मिल गया ,, डूबते हुए को , तिनके का सहारा मिल गया ,, रहना साथ मेरे यही तमन्ना है मेरी ,, हमसफर की नज़र में मुझे , मेरे अच्छे कर्म का फल मिल गया ,,

मेरी मोहब्बत बन गए हो तुम ,, ज़िन्दगी में आ कर जिंदगी बन गए हो तुम ,, अब दूर जाने नहीं दे सकते तुझे चाहा कर भी ,, क्योंकि मेरी सांसे बन गए हो तुम ,,,

सात फेरे लेकर तुझे अपना बनाया है ,, तेरे घर वालों से मांगा नहीं तुझे , चुराया है ,, मुझसे दूर जाने की सोचना भी नहीं एक बार ,, तुझे क्या पता , मैने तुझे धड़कन में बसाया है ,,

इतने साल बीत चुके है , पर प्यार तूने कम नहीं किया ,, मेरे सारे दुख तकलीफ को , तूने अपना बना लिया ,, कोई तो अच्छे काम किए होंगे मैने ,जो तुझे पाया है ,, ऐसी क्या बात थी मुझमें, जो तुमने मेरा सात दिया ,,

 

यह भी पढ़े - MOM DAD SHAYARI  



 

तेरे लिए घुटनों पर बैठ जाते है हम ,, उसके आगे सर झुका लेते है हम ,, जिसके आगे हमने अपने लिए कुछ नहीं मांगा ,, तेरे लिए उसके आगे , गिड़गिड़ा लेते हैं हम ,,

तू रहे उम्र भर साथ मेरे , यही दुआ मांगते है ,, एक जनम नहीं सातों जन्म , तुझे हमसफर मांगते है ,, आज वो दिन है जब तू मेरी जिंदगी में आया था ,, आए हर साल ये दिन तेरे साथ , खुदा से बस यहीं मांगते है ,,

तुझे इतना चाहते है , बता नहीं सकते ,, दिल खोल के अपना, दिखा नहीं सकते ,, एक बार भरोसा करके अपना बना ले मुझे ,, क्योंकि इस जनम में , हम तुझे भूला नहीं सकते ,,

आपके प्यार में खुद को कुर्बान किया है ,, जीने के हर अंदाज को आपके नाम किया है ,, माँग लिजिए ख़ुदा से आज कुछ भी ,, हमने आज हर मन्नत को आपके नाम किया है ,,

दिल चाहता है तुझे देखता रहूं ,, बिन कुछ कहे सारी बातें बोलता रहूं ,, इस दिल में मूरत बना कर बैठे हैं तुम्हारी ,, मन करता है सारी उम्र तेरी इबादत करता रहूं ,,

रातों को जग जग कर मांगा है आपको ,, कैसे बताए कितना चाहा है आपको ,, आज तो आपको पा लेंगे उम्र भर के लिए ,, माफ़ कर देना , जो कभी सताएंगे आपको ,,

 

यह भी पढ़े - LOVE SHAYARI  




Happy Anniversary Shayari | शादी की सालगिरह शायरी 


आप दिल मैं बस गए हो ,, मेरे दिमाग़ में चिपक गए हो ,, अब आपको भूलना मुमकिन नहीं है ,, अब बताओ कैसे पाना है आपको ,,

आज मेरा एक सपना पूरा हुआ था ,, आज मेरा अश्क मेरा हुआ था ,, 25 साल लगा दिए थे तुमने , मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए ,, अधूरा था जो मैं , आज किसी के साथ पूरा हुआ था ,,

दीवानगी की हद पार कर चुके हैं ,, हम आपसे बहुत प्यार कर चुके है ,, अब बनालों अपना हमें , आज शुभ मुहूर्त है ,, हम अपनी शादी का कार्ड तुम्हारे नाम से बनवा चुके है ,,

जब से तुम आई हो मेरी जिंदगी में ,, आबाद हो गया हूं मैं , खुश था मेरी जिंदगी मैं पहले ,, तुमे पा कर खुश नसीब हो गया हूं मैं ,,

आखिर वो दिन आ गया जिसका इंतेज़ार करता था मैं ,, जिसके लिए दिन रात तड़पता था में ,, आज वो मेरे साथ बैठी है , दुल्हन बन कर मेरी ,, जिसके सपने हर रात देखा करता था में ,,

 

 यह भी पढ़े - HEART TOUCHING SHAYARI 

 


 

आपको हमेशा चाहते रहेंगे ,, हमेशा आपका ख्याल रखते रहेंगे ,, ऐसे ही आप चाहते रहना हमेशा - हमेशा ,, हम अगले जन्म में भी आपके ही रहेंगे ,,
उम्र भर साथ निभाना , चाहते है ,, हम आपको बेपनाह , चाहते है ,, कबूल कर लीजिए हमें और हमारे इश्क को ,, हम आपसे निगाह करना चाहते है ,,

हमने आपका इश्क कबूल कर लिया है ,, अपने दिल और हाथ पर आपका नाम लिख लिया है ,, अब आपकी बारी हैं , हमें अपना बनाने की ,, हमने तो कब का निगाह कबूल कर लिया है ,,

एक दिन ज़िन्दगी में आकर , जिंदगी बन गए हो तुम ,, पहले थे अजनबी , अब करीबी बन गए हो तुम ,, अब तुम्हारे बगैर एक दिन नहीं कटता मेरा ,, न मिटने वाला नसीब बन गए हो तुम ,,

तू जो मेरी जिंदगी में आई है , बहुत सी खुशियां लाई है ,, तेरे होने से इस जिस्म में सांसे समाई है ,, जानते नहीं थे , तुझसे पहले प्यार का सही मतलब ,, तू ही है वो , जिसने ये नई चीज़ सिखाई ,,

आज का दिन मेरी ज़िन्दगी में बहार भर देता है ,, आपके लिए मेरे दिल को बेकरार कर देता है ,, हर दिन जीता हूं , इस दिन के लिए ,, शादी की सालगिरह का दिन हम दोनों में एक नई उमंग भर देता है ,,



 

 यह भी पढ़े - SAD SHAYARI 

शादी की सालगिरह रिश्तों में प्यार, विश्वास और अपनापन को और मजबूत करने का सबसे खूबसूरत अवसर है। यह  Anniversary Shayari  संग्रह आपके दिल की भावनाओं को शब्दों में बयां करने का एक खास तरीका है। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने साथी को खास महसूस करवा सकते हैं और साथ बिताए गए लम्हों की याद ताज़ा कर सकते हैं। आप इन्हें कार्ड, मैसेज या सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने प्यार और अपनापन को और गहरा बना सकते हैं। इस संग्रह की मदद से आप अपने रिश्ते को और यादगार, प्यारा और रोमांटिक बना सकते हैं। उम्मीद है आपको anniversary shayari पसंद आई होगी little shayari आपके लिए ऐसे ही पोस्ट आगे लाता रहेगा। 


Post a Comment

Thank you For Your Comment

और नया पुराने