दिल टूटने पर शायरी | Heart Broken Shayari in Hindi 2025

यह दिल टूटने वाली शायरी उन गहरी भावनाओं को व्यक्त करती है, जिन्हें शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता। जब किसी का दिल टूटता है तो इंसान भीतर से बिखर जाता है और उसकी दुनिया अधूरी सी लगने लगती है। ऐसे ही दर्द और टूटे हुए जज़्बातों को खूबसूरत अल्फ़ाज़ में पिरोकर पेश करती है। यह शायरी प्रेम में हुए धोखे, जुदाई और अधूरी मोहब्बत की उस कसक को उजागर करती है, जिसे हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी महसूस करता है। इन शायरियों को पढ़कर दिल का बोझ हल्का होता है और दर्द को शब्दों में ढालने का सुकून मिलता है। टूटा हुआ दिल भले ही संभलने में वक्त ले, लेकिन शायरी के ये नग़मे उस दर्द को साझा कर इंसान को अकेलापन महसूस नहीं होने देते। दिल टूटने के एहसास को जब शायरी में ढाल दिया जाता है, तो यह न सिर्फ़ दिल की आवाज़ बनती है, बल्कि दूसरों को भी अपने ज़ख़्मों से जुड़ा हुआ अहसास कराती है।







HEART BROKEN SHAYARI | SAD SHAYARI 




सब फिर से शुरू हो सकता था ,,  मैं भूलना चाहता तो , उसे भूला भी सकता था ,,  साथ रहने वाले को फर्क नहीं पड़ता , गीले शिकायत से ,, उसे जाना था , वो अगर रुकता तो में उसे रोक भी सकता था ,,

थोड़ी सी इज्जत हम भी चाहते थे ,,  उसके दिल मैं थोड़ी सी जगह चाहते थे ,,  इस तरह ठुकरा दिया उसने मुझे मेरे प्यार को ,,  ज्यादा कुछ नहीं , हम उसका थोड़ा प्यार चाहते थे ,,

अगर वो साथ देते तो दुनिया से लड़ कड़े होते हम भी ,, उसके एक इशारे पर उसको घर से उठा लाते हम भी ,,  पर दम तोड़ दिया मेरी मोहब्बत ने , उसका एक लब्ज़ सुनकर ,,  हम लड़ नहीं सकते अपनो से , हम भूल जाएंगे तुम्हें और भूल जाना तुम भी ,,

तू कबूल तो कर ले मेरे इश्क को ,  हम सब से लड़ लेंगे ,, तू कबूल तो कर ले मेरे इश्क को ,  हम सब से लड़ लेंगे ,,  तेरे संग तो हम , अपने खुदा से भी भागवत कर लेंगे ,,

एक उमर उनके इंतेज़ार निकाल बैठे है ,, वो एक झटके मैं अपने दिल से निकल बैठे है ,, हम भटकते रहे उनको मांगने के लिए दर दर खुदा के ,, और वो किसी ओर को अपनी दुआ में मांग बैठे ,,

तुझसे दूर रह लेंगे हम ,, ये दर्द भी सह लेंगे हम ,, पर ये मत समझना हम तुझे चाहते नहीं है ,, तुझे न पाके भी तुझे चाह लेंगे हम ,,


 यह भी पढ़े - SAD SHAYARI 



 यह भी पढ़े - TWO LINE SHAYARI

 

मैने भी प्यार किया है ,, तोड़ा नहीं बेशुमार किया है ,, पर अच्छा नहीं लगता अब उसकी बातें करना ,, क्योंकि अब वो किसी ओर का हो चुका है ,,

माफ करदे मुझे तेरा हाथ छोड़ने के लिए ,, माफ करदे मुझे तुझे न समझने के लिए ,, अब दुबारा जिंदगी में ये गलती नहीं होगी ,, माफ करदे मुझे तेरा यकीन तोड़ने के लिए ,,

में उसे मना लेता , अगर वो किसी ओर का नहीं होता ,, अपने झगड़े को सुलझा लेता , अगर बीच में वो तीसरा नहीं होता ,, अब क्या करूंगा रोककर उसे , वो पहले ही जा चुका है ,, में उसे किसी और का नहीं होने देता, अगर वो सिर्फ मेरा होता ,,

एक झूठ में भी बोल गया उसे ,, में रह लूंगा तेरे बिना ,, के एक झूठ में भी बोल गया उसे,, में रह लूंगा तेरे बिना ,, कमबख्त सच मान कर छोड़ कर चला गया मुझे ,,

हम अपना वादा जरूर निभाऊंगा ,, खुद से भी ज्यादा, तुझे कहूंगा ,, तू याद में रखना बस ,, हम तेरे सपनों में हर दिन आएंगे ,,

प्यार नहीं था उससे मुझसे ,, बेहतर की तलाश में थे वो ,, एक दिल तोड़ने से पहले ,, दूसरे दिल की तलाश में थे वो ,,

 


 यह भी पढ़े - LOVE SHAYARI 



EMOTIONAL SHAYAARI | PAINFUL SHAYARI  




सोचते रहते है तेरे बारे में हमेशा , बता नहीं सकते तुझे कितना चाहते है , तड़प रहे है हम अंदर ही अंदर , बस तेरे इश्क की दवा चाहते है ,,

एक पल में जिंदगी बदल गई है ,, मेरी मोहब्बत किसी ओर की हो गई है ,, कह दो ये सब झूठ है मुझसे ,, बहुत अरसे बाद रोने की वजह मिल गई है ,,

बीच राहों में उसने मुझे यूं छोड़ा है ,. कसम से बहुत बुरा मेरा दिल तोड़ा है ,. भरोसा नहीं कर सकता इस जनम में उसका कभी ,. उसने इस तरह से मेरा यकीन तोड़ा है ,,

तुझे प्यार बहुत करते है ,, दिल ओ जान कुर्बान करते है ,, कोई नहीं चाहेगा हमसे ज्यादा तुमे ,, हम अपने जिंदगी का हर एक हिस्सा हर एक पल तुम्हारे नाम करते है ,,

तू वो नहीं रही जिसे चाहा था में ,, एक खुदगर्ज इंसान को खुदा माना था मैंने ,, जा रहा हूं में तुझसे इस जहां से दूर ,, तू वो सख्श नहीं जिससे दुआ में मांगा था मैंने ,, 

पागल थे हम जो उन्हें हमदर्द समझ बैठे ., एक कतरा प्यार के लिए सारी उम्र कोरे बैठे ,, समझ जाते अगर प्यार की सही परिभाषा हम ,, तो वो यू किसी गैर की बाहों में लेटे न होते ,,



यह भी पढ़े - HEART TOUCHING SHAYARI 



 

लौट आ तू में पहले जैसे बन जाऊंगा ,, अपनी पलकों पे बैठा कर तेरे सारे सजाऊंगा ,, नहीं करूंगा कोई गिला शिकायत तुझसे ,, मैं तुझे अपनी जान से भी ज्यादा चाहूंगा ,,

इतनी आसानी से छोड़ दिया उसने मुझे ,, कैसे बताऊं कितना दर्द दिया है मुझे ,, वो मेरी नजरों से ओझल होते नहीं है और ,, उसने तो कब का नज़रों से गिरा दिया है मुझे ,,

दर्द भरी ज़िंदगी हो गई है , कई से ख़ुशी मिलती नहीं ,, दर्द भरी ज़िंदगी हो गई है , कई से ख़ुशी मिलती नहीं ,, ग़ुम हो गई है वो किसी के झूठे प्यार में ,. इसीलिए मुझसे मिलती नहीं ,,

हम मरते नहीं कुछ करते नहीं ,, अगर वो यूं ढुका न देते ,, जीने की ख्वाइसे हम भी रखते थे बहुत ,, अगर वो यूं अपने हाथों से ज़हर न देते ,,

जैसे तैसे दिन काट लेता हूँ पैर रात नहीं कटती ,, रातों में तेरी यादें मेरा पीछा नहीं छोड़ती ,, दूर होना चाहता हूँ इस दर्द से किसी भी कीमत पर ,, मरना तो चाहता हूँ पैर खम्बख्त सांसे पीछा नहीं छोड़ती ,,

आज मेरी ज़िंदगी में ये मुकाम आया है ,, बड़ी मुश्किलों के बाद करार आया है ,, तड़प तड़प के ही सही लेकिन इस दर्द से छुटकारा तो मिला ,, कब्र में ही सही लेकिन मुझे सुकून आया है ,,

कुछ शायरी लिख के पढ़ लेते है ,, आज कल उन्हें थोड़ा याद कर लेते है ,, एक दौर था जब उन्हें देखे सुबह नहीं होती थी हमारी ,, अब उसे देखने के लिए रातों में थोड़ा सौ लेते है ,,

तुझे भूलना चाहता हूँ ,, कई दूर जाना चाहता हूँ ,, तेरी यादों में जिया नहीं जाता मुझसे ,, इसीलिए कूद को मिटना चाहता हूँ ,,

उससे बात होती है ,, रोज़ मुलाकात होती है ,, आंखें बंद करने की देरी है बस ,, वो मेरे साथ होती है ,,
 



 

यह भी पढ़े - ANNIVERSARY SHAYARI 


दिल टूटने का दर्द ऐसा होता है जिसे शब्दों में पूरी तरह बयां करना मुश्किल है। लेकिन Heart Broken Shayari उस दर्द को एक आवाज़ देती है, जिससे दिल का बोझ हल्का होता है। यह शायरी हमें सिखाती है कि टूटे हुए एहसास भी खूबसूरत अल्फ़ाज़ में ढलकर लोगों के दिलों तक पहुँच सकते हैं। अगर आपका दिल टूटा है तो यह शायरी आपके जज़्बातों को ज़ाहिर करने का सबसे सच्चा जरिया बन सकती है। उम्मीद है आपको शायरी पसंद आई होगी little shayari आपके लिए ऐसे ही पोस्ट आगे लाता रहेगा। 


Post a Comment

Thank you For Your Comment

और नया पुराने