Desh Bhakti Shayari - 15 August shayari - 26 january shayari - indian Army shayari - Hindi Shayari 2025

दोस्तों Desh Bhakti Shayari से हम अपनी भावनाओं या विचारों को अपनी indian Army  को  न केवल संभोधन कर सकते है बल्कि उनके प्रति अपनी भावनाओं को  प्रकट भी कर सकते है , और बल्कि दूसरों की भावनाओं को समझ भी सकते है , 15  August shayari और  26 january shayari एक ऐसा माध्यम है जो दिलों को दिलों से जोड़ता है | मिर्जा ग़ालिब , मीर तकी मीर , फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ , अहमद फराज , गुलज़ार और जावेद अख्तर जैसे लेखकों शायरों ने shayari को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है , उनकी रचनाएं आज भी हमारे बीच हमारे दिलों में बसी है |
तो little shayari आज आपके लिए लाया है अपनी लिखीं हुई कुछ चुनिंदा  indian Army shayari  की शायरियां|








Desh Bhakti Shayari - 15 August shayari - 26 january shayari - indian  Army shayari - Hindi Shayari 2025







भूल गए लोग , देश के लिए क्या क्या दिया है ,,

किसी ने अपने प्राण, तो किसी ने अपना परिवार दिया है ,,

जिसने कुछ नहीं खोया , उसको क्या पता इस दिन की खुशी ,

ज़ख्म खाकर ,आसु पीकर ,इस तारीख को आजाद किया है ,,



एक वादा देश के जवानों से ,,

साथ देंगे उनका , अपने प्राणों से ,,

कमजोर नहीं पढ़ने देंगे , उनको किसी कीमत पर भी ,,

लड़ लेंगे हम भी , देश के गद्दारों से ,,



कुछ नहीं है देश के आगे ,,

झुकता हूँ बस , तिरंगे के आगे ,,

प्राण, पैसा, प्यार सब कुर्बान, तुझपे मेरे वतन ,,

कोई कुछ भी नहीं है , मेरे मुल्क के आगे ,,



देश के लिए कुछ भी ,,

अपनी शान से लेकर जान तक , कुछ भी ,,

बिकने नहीं देंगे , तेरे सम्मान को मेरे वतन ,,

चाहे बेचना पड़ जाए , मुझे अपना कुछ भी ,,,




थोड़ी तुममें तमीज़ होनी चाहिए ,,

वतन का नाम लेने पर दिल में गर्व होना चाहिए ,,

किसी की परवा करते हो , नहीं करते फर्क नहीं पड़ता ,,

देश के लिए जान देने वालों की , इज्ज़त करना चाहिए ,,,




मत करो गुस्ताखी , मुल्क मिट जाएगा तुम्हारा ,,

के मत करो गुस्ताखी , मुल्क मिट जाएगा तुम्हारा ,,

लड़ा अपनों से बराबरी वालों से जाता है,

हिंदुस्तान बाप है तुम्हारा ,,,




हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा ,,

देश के टुकड़े करने वालों को ,कफ़न भी नहीं मिल पायेगा ,,

बच के रहना , मेरे देश के जवानों से 

जो लेने पर आए , एक कतरा खून का भी नहीं बच पाएगा ,,,




मेरी पहली मोहब्बत है तू , मेरे वतन ,,

मुझे तुझसे प्यार बेशुमार है , मेरे वतन ,,

किसी और के बारे में सोच नहीं सकता सिवाय तेरे ,,

एक तूही मेरी धड़कन में बसा है , मेरे वतन ,,,




तुझपे जान वार दूंगा ,,

सब कुछ तुझपे हार दूंगा ,,

देश से बढ़कर कुछ नहीं है ,,

जो होगा देश का दुश्मन , उसको जान से मार दूंगा ,,,




आज़ादी की कदर करो , बहुतों ने जान लगाई है ,,

एक तिरंगे के पीछे , खून की नदियां बहाई है ,,

किसी एक की वजह से नहीं मिली है ये स्वतंत्रता हमें ,,

आजाद, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे वीर ने अपनी जान गंवाई है ,,,




मुझे एक सपना पूरा करना है ,,

बस वतन के लिए , एक बार मरना है ,,

फिर जीता रहूंगा, देश के लोगों जी जुबां पर हमेशा के लिए ,,

बस छोटा सा ये , एक काम ओर करना है ,,




देश का जवान शहीद हुआ है , आंखे नम तो करो ,,

उसको बुरा बोलने से पहले , तोड़ी शर्म तो करो ,,

देश का जवान नहीं हो तो , तुम कुछ भी नहीं ,,

ये मेरा जवान है कह कर , तोड़ा गर्व तो करो ,,,




में भारत माता का लाल हूं ,, 

देश के दुश्मनों के लिए काल हूं ,,

मेरे वतन पर बुरी नजर न रखना कभी ,,

में देश के हर जवान के मन में उठाता हुआ एक सवाल हूं ,,




में देश की कमान हूं ,,

में देश का एक जवान हूं ,,

जब चाहे इस्तेमाल कर लेना मुझे , देश के मान के लिए ,,

में देश पर मर मिटने वाला एक इंसान हूं ,,,




ए वतन हमको तेरी कसम , तुझको कभी मिटने नहीं देंगे ,,

खून से लिख देंगे तेरी कहानी , तुझे कभी खोने नहीं देंगे ,,

कमजोर नहीं है मुल्क हमारा , न कभी होगा ये जान लो तुम ,,

किसी की जरूरत नहीं हमें , हम अकेले ही सबकी फाड़ देंगे ,,




मेरा मुल्क , मेरा वतन ,,

सबसे अच्छा , न किसी से कम ,,

इसमें है दुनियां के सारे रंग ,,

ऐसा है मेरा प्यारा मुल्क , मेरा वतन ,,,




तेरे इश्क में फना हो चुका हूं ए वतन ,,

तुझपे मर मिटना चाहता हूं ए वतन ,,

अब तो तिरंगे के सिवा , कुछ दिखाई नहीं देता मुझे ,,

बस तिरंगे से लिपट कर सोना चाहता हूं मेरे वतन ,,,




मेरा देश है वीर इंसानों का ,,

सबसे बड़े दीवानों का ,,

जो देश के लिए कुछ भी कर दे ,,

मेरा मुल्क है ऐसे बहादुर जवानों का ,,,




हम देश के जवान है , देश पर कुर्बान होना चाहते है ,,

भारत माता की आन में , सर झुकना चाहते है ,,

मर जाएंगे मिट जायेंगे पर देश नहीं मिटने देंगे ,,

हम खुद को देश के लिए मिटाना चाहते है ,,




मेरा मुल्क मेरा परिवार है ,,

मेरा परिवार मेरी जान है ,,

कोई मेरी जान लेना चाहेगा तो मिटा दूंगा उसे ,,

फिर सामने कोई भी बड़ा भाईजान है ,,,




प्यार करना है तो अपने वतन से करो ,

ये तुम्हारा नाम अमर कर देगा ,,

जान देनी है तो अपने देश के लिए दो ,

ये तुम्हारी कदर जिंदगी भर करेगा ,,




दोस्तों आप अपने  indian Army  को ये Desh Bhakti Shayari सुना सकते है या भेज सकते है , Hindi shayari एक एहसास की तरह काम करती है , आप अपने देश के जवानो को  15  August shayari और  26 january shayari  से वो सब कह सकते है जिसे कहने में आप संकोच करते है । उम्मीद है आपको indian Army shayari पसंद आई होगी little shayari आपके लिए ऐसे ही पोस्ट आगे लाता रहेगा। 





Post a Comment

Thank you For Your Comment

और नया पुराने