भारत के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी ऐसे खास दिन हैं जो हमारी आज़ादी और राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाते हैं। इस अवसर पर अपने देश के प्रति अपने जज्बात और गर्व को शब्दों में व्यक्त करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यह 15 अगस्त और 26 जनवरी शायरी संग्रह आपके लिए यही अवसर प्रदान करता है, जिसमें देशभक्ति, स्वतंत्रता, देश प्रेम और वीर जवानों के सम्मान को बयां करने वाली शायरियां शामिल हैं। इन शायरियों के माध्यम से आप अपने दिल की भावनाओं को अपने दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हर शायरी देश के प्रति प्रेम, मातृभूमि के लिए समर्पण और हमारी आज़ादी की क़ीमत को खूबसूरती से बयां करती है। यह संग्रह ना केवल राष्ट्रीय गर्व जगाता है, बल्कि हमारे युवाओं को भी अपने देश के प्रति जिम्मेदार और जागरूक बनने की प्रेरणा देता है। यदि आप इस 15 अगस्त या 26 जनवरी अपने जज्बातों को व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह शायरी संग्रह आपके लिए बिल्कुल सही माध्यम है। इसे पढ़कर और साझा करके आप देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर सकते हैं।
15 AUGUST SHAYARI | ARMY SHAYARI
भूल गए लोग , देश के लिए क्या क्या दिया है ,, किसी ने अपने प्राण, तो किसी ने अपना परिवार दिया है ,, जिसने कुछ नहीं खोया , उसको क्या पता इस दिन की खुशी , ज़ख्म खाकर ,आसु पीकर ,इस तारीख को आजाद किया है ,,
एक वादा देश के जवानों से ,, साथ देंगे उनका , अपने प्राणों से ,, कमजोर नहीं पढ़ने देंगे , उनको किसी कीमत पर भी ,, लड़ लेंगे हम भी , देश के गद्दारों से ,,
कुछ नहीं है देश के आगे ,, झुकता हूँ बस , तिरंगे के आगे ,, प्राण, पैसा, प्यार सब कुर्बान, तुझपे मेरे वतन ,, कोई कुछ भी नहीं है , मेरे मुल्क के आगे ,,
कुछ नहीं है देश के आगे ,, झुकता हूँ बस , तिरंगे के आगे ,, प्राण, पैसा, प्यार सब कुर्बान, तुझपे मेरे वतन ,, कोई कुछ भी नहीं है , मेरे मुल्क के आगे ,,
देश के लिए कुछ भी ,, अपनी शान से लेकर जान तक , कुछ भी ,, बिकने नहीं देंगे , तेरे सम्मान को मेरे वतन ,, चाहे बेचना पड़ जाए , मुझे अपना कुछ भी ,,,
थोड़ी तुममें तमीज़ होनी चाहिए ,, वतन का नाम लेने पर दिल में गर्व होना चाहिए ,, किसी की परवा करते हो , नहीं करते फर्क नहीं पड़ता ,, देश के लिए जान देने वालों की , इज्ज़त करना चाहिए ,,,
मत करो गुस्ताखी , मुल्क मिट जाएगा तुम्हारा ,, के मत करो गुस्ताखी , मुल्क मिट जाएगा तुम्हारा ,, लड़ा अपनों से बराबरी वालों से जाता है, हिंदुस्तान बाप है तुम्हारा ,,,
यह भी पढ़े -
हमसे जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा ,, देश के टुकड़े करने वालों को ,कफ़न भी नहीं मिल पायेगा ,, बच के रहना , मेरे देश के जवानों से जो लेने पर आए , एक कतरा खून का भी नहीं बच पाएगा ,,,
मेरी पहली मोहब्बत है तू , मेरे वतन ,, मुझे तुझसे प्यार बेशुमार है , मेरे वतन ,, किसी और के बारे में सोच नहीं सकता सिवाय तेरे ,, एक तूही मेरी धड़कन में बसा है , मेरे वतन ,,,
तुझपे जान वार दूंगा ,, सब कुछ तुझपे हार दूंगा ,, देश से बढ़कर कुछ नहीं है ,, जो होगा देश का दुश्मन , उसको जान से मार दूंगा ,,,
आज़ादी की कदर करो , बहुतों ने जान लगाई है ,, एक तिरंगे के पीछे , खून की नदियां बहाई है ,, किसी एक की वजह से नहीं मिली है ये स्वतंत्रता हमें ,, आजाद, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे वीर ने अपनी जान गंवाई है ,,,
मुझे एक सपना पूरा करना है ,, बस वतन के लिए , एक बार मरना है ,, फिर जीता रहूंगा, देश के लोगों जी जुबां पर हमेशा के लिए ,, बस छोटा सा ये , एक काम ओर करना है ,,
यह भी पढ़े -
26 JANUARY SHAYARI | INDIAN ARMY SHAYARI
देश का जवान शहीद हुआ है , आंखे नम तो करो ,, उसको बुरा बोलने से पहले , तोड़ी शर्म तो करो ,, देश का जवान नहीं हो तो , तुम कुछ भी नहीं ,, ये मेरा जवान है कह कर , तोड़ा गर्व तो करो ,,,
में भारत माता का लाल हूं ,, देश के दुश्मनों के लिए काल हूं ,, मेरे वतन पर बुरी नजर न रखना कभी ,, में देश के हर जवान के मन में उठाता हुआ एक सवाल हूं ,,
में देश की कमान हूं ,, में देश का एक जवान हूं ,, जब चाहे इस्तेमाल कर लेना मुझे , देश के मान के लिए ,, में देश पर मर मिटने वाला एक इंसान हूं ,,,
ए वतन हमको तेरी कसम , तुझको कभी मिटने नहीं देंगे ,, खून से लिख देंगे तेरी कहानी , तुझे कभी खोने नहीं देंगे ,, कमजोर नहीं है मुल्क हमारा , न कभी होगा ये जान लो तुम ,, किसी की जरूरत नहीं हमें , हम अकेले ही सबकी फाड़ देंगे ,,
मेरा मुल्क , मेरा वतन ,, सबसे अच्छा , न किसी से कम ,, इसमें है दुनियां के सारे रंग ,, ऐसा है मेरा प्यारा मुल्क , मेरा वतन ,,,
तेरे इश्क में फना हो चुका हूं ए वतन ,, तुझपे मर मिटना चाहता हूं ए वतन ,, अब तो तिरंगे के सिवा , कुछ दिखाई नहीं देता मुझे ,, बस तिरंगे से लिपट कर सोना चाहता हूं मेरे वतन ,,,
यह भी पढ़े -
मेरा देश है वीर इंसानों का ,, सबसे बड़े दीवानों का ,, जो देश के लिए कुछ भी कर दे ,, मेरा मुल्क है ऐसे बहादुर जवानों का ,,,
हम देश के जवान है , देश पर कुर्बान होना चाहते है ,, भारत माता की आन में , सर झुकना चाहते है ,, मर जाएंगे मिट जायेंगे पर देश नहीं मिटने देंगे ,, हम खुद को देश के लिए मिटाना चाहते है ,,
मेरा मुल्क मेरा परिवार है ,, मेरा परिवार मेरी जान है ,, कोई मेरी जान लेना चाहेगा तो मिटा दूंगा उसे ,, फिर सामने कोई भी बड़ा भाईजान है ,,,
प्यार करना है तो अपने वतन से करो , ये तुम्हारा नाम अमर कर देगा ,, जान देनी है तो अपने देश के लिए दो , ये तुम्हारी कदर जिंदगी भर करेगा ,,







Post a Comment (0)