माँ और पिता हमारे जीवन के सबसे खास और अनमोल व्यक्ति होते हैं। उनके प्यार, समर्पण और कठिनाइयों का सामना करने की ताकत को शब्दों में व्यक्त करना कभी-कभी आसान नहीं होता। माता पिता के लिए यह संग्रह आपके लिए एक ऐसा माध्यम है, जिसमें आप अपने माता-पिता के प्रति अपने प्यार और सम्मान को खूबसूरती से बयां कर सकते हैं। इस संग्रह में आपको भावपूर्ण, प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली शायरियां मिलेंगी, जो आपके माता-पिता की महिमा और उनके योगदान को सम्मान देने का एक सुंदर तरीका हैं। आप इन्हें अपने माता-पिता को भेज सकते हैं, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
हर शायरी पढ़ने पर आपको माता-पिता के साथ बिताए गए लम्हों की याद आएगी और उनके प्रति आपका प्यार और सम्मान और भी गहरा होगा। यदि आप अपने माता-पिता के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह माता पिता के लिए यह संग्रह आपके लिए सबसे उपयुक्त माध्यम है।
MOTHER FATHER SHAYARI | PARENTS SHAYARI
तूने मुझे दूध पिलाया है मां , तेरा कर्ज़ नहीं उतार सकता ,, तूने जो किया है मेरे लिए , में कभी नहीं कर सकता ,, रात भर जाग कर तूने सुलाया है मुझे ,, इतना प्यार मैं तो क्या , कोई भी किसी से नहीं कर सकता ,,
तू न होती तो एक पल जी नहीं पाता , सच कहु तो खोद में ही मर जाता , तूने पाल पोज़ के बड़ा किया है मेरी माँ ,, में तो तेरे बीन एक कदम नहीं चल पाता ,,
मारते हो डांटते हो , पर मेरे साथ खड़े रहते हो ,, हमेशा गलत रास्ते पर जाने से मुझे रोकते हो ,, बिना आपके मेरा वजूद नहीं है पापा ,, आप खुद भी नहीं जानते, आप मेरा कितना ख्याल रखते हो ,,
तुझसे बढ़कर कोई नहीं है मेरी मां ,, तू ही मेरी हंसी , तू ही मेरी खुशी है मेरी मां ,, बस तेरा ख्याल रखना है मुझे उम्र भर ,, क्योंकि तू ही तो मेरी ज़िन्दगी है मेरी मां ,,
मेरे गलत फैसले पर भी , मेरा साथ दिया है ,, इतना प्यार मेरे पापा ने मुझसे किया है ,, में कैसे बायां करू उनके प्यार को समझ नहीं आता मुझे ,, खुद अपनी इच्छा मार के , मेरे सपनों को पूरा किया है ,,
मुझे किसी का सहारा नहीं चाहिए मां ,, बस एक तू हमारी चाहिए मां ,, तू न होगी जो , मेरे साथ तो ,, मुझे ये जनम दुबारा नहीं चाहिए मां ,,
यह भी पढ़े - LOVE SHAYARI
मेरा सहारा बन कर , मेरा हाथ थाम लिया है ,, पापा अपने मेरा कितना साथ दिया है ,, गिरने पर उठाया नहीं हो चाहे अपने मुझे कभी ,, पर जिंदगी मैं अपने कभी मुझे किसी के आगे झुकने नहीं दिया है ,,
तूने जनम दिया है तू मार दे , तू मां है मेरी ,, तेरे लिए ही जीता राहु हमेशा , तू मां है मेरी ,, तुझसे बढ़कर कुछ नहीं है मेरी ज़िन्दगी में ,, तेरे लिए ही पूरी जिंदगी गुजार दु , तू मां है मेरी ,,
तरस गया था आपके प्यार के लिए अब जो मिला हूं तो करार आया है ,, आपके बिना दिल नहीं लगता है मां मेरा ,, आपकी गोद में सोने के बाद सुकून आया है ,,
आपका कर्ज कैसे चुकाऊंगा पापा ,, आपको कैसे भूल पाऊंगा पापा ,, आपको मेरी सांसों में बसा लिया है मैंने अब ,, लो अब आपको कभी भूल नहीं पहूंगा पापा ,,
दुआ हैं मेरी आपके लिए ,, आप दोनों मिले मुझे हर जनम के लिए ,, हो सकता है अगले जनम में आपका कर्ज़ चुका पहुँ मम्मी पापा ,, मुझे आप दोनों ही चाहिए हर जनम के लिए ,,
मुझे अपने से दूर होने न देना मां ,, मुझे भीड़ में कई खोने न देना मां ,, में तेरे बिना नहीं रह सकता हूं ,, मुझे अकेला होने न देना मां ,,
यह भी पढ़े - HEART BROKEN SHAYRI
FATHER' DAY SHAYARI | MOTHER' DAY SHAYARI
बहुत परेशान हूं मां , तोड़ा सा मुझे समझा दें ,, बहुत नींद आ रही है मुझे , तोड़ा अपनी गोद में शुला ले ,, जाने कैसे जी रहा हूं में तेरे बिना ,, एक काम कर मां , मुझे अपने पास ही भूला लें ,,
आज पहली बार उन्होंने मुझे गले लगाया है ,, अब जाके जिंदगी में सुकून आया है ,, लगता है हो गया हूं में कामयाब ,, क्योंकि मेरे पापा की आंखों में खुशी का आंसु आया है ,,
तेरी बहुत याद आती है मां ,, वो लड़की भूले नहीं जाती है मां ,, अकेला रह गया हूं इस दुनियां में अब तो ,, और तू क्यों छोड़ कर चली गई मां ,,
आज समझ में आया है , यहां तक कैसे पहुंचा हूँ ,, पापा की मेहनत और मम्मी के प्यार का नतीजा हूँ ,, मैने तो हार मान ली थीं अपनी ज़िन्दगी में ,, इनके साथ समंदर , तो इनके बिना कुछ नहीं हूँ ,,
यह भी पढ़े - HEART TOUCHING SHAYARI
तेरी सारी इच्छा पूरी हो जाए मेरी मां ,, तुझे सब कुछ मिल जाए मेरी मां ,, तुझे कुछ न हो मुझसे पहले ,, तुझे मेरी उम्र भी लग जाए मेरी मां ,,
मां तू क्यों उदास है ,, तेरा लाल तेरे पास है ,, किसी के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता ,, तू मेरे लिए सबसे खास है ,,
तुझे खुद से दूर होने नहीं दूंगा ,, तुझे कभी रोने नहीं दूंगा ,, तेरी हर ख्वाइश पूरी होगी मां ,, तुझे किसी चीज के लिए तरसने नहीं दूंगा ,,
मैंने तुझे बहुत रुलाया है मां ,, तुझे खूब सताया है मां ,, तू फ़िर भी मेरे लिए रोती क्यों है ,, मैने तो तुझे ठुकराया है मां ,,
दिखाते नहीं हो कभी प्यार तुम , फिर भी सबसे ज्यादा करते हो ,, खुद से भी ज्यादा तुम , मेरी फ़िक्र करते हो , मेरी हर आरज़ू पूरी की है पापा तुमने हमेशा ,, समझ में नहीं आता मुझे , इतना प्यार तुम कैसे करते हो ,,
यह भी पढ़े - MOTIVATION SHAYARI








Very nice 👍
जवाब देंहटाएंNice 🙂
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Thank you For Your Comment