प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब वही प्यार दर्द में बदल जाए तो दिल की गहराइयों तक दर्द महसूस होता है। दिल के उन जज़्बातों को शब्दों में बयां करती है, जिन्हें कहना आसान नहीं होता। जब कोई अपना दूर चला जाता है, तो हर याद एक टीस बनकर दिल में उतरती है। ये शायरियाँ टूटे हुए दिल की आवाज़ हैं — कभी मोहब्बत की यादों में खो जाने की, तो कभी बिछड़ने के दर्द में रो जाने की। हर शब्द में छुपा है वो एहसास, जो किसी ने कभी किसी से सच्चा प्यार करके महसूस किया हो। अगर आपका दिल भी किसी के इंतज़ार में धड़कता है या किसी जुदाई ने आपको रुलाया है, तो ये शायरी आपके जज़्बातों को सुकून देगी। यहाँ आपको वो अल्फ़ाज़ मिलेंगे जो आपके दर्द को समझते हैं और आपके एहसास को जुबान देते हैं। प्यार, दर्द और यादों की ये दुनिया आपके दिल को छू जाएगी।
PAINFUL SHAYARI | SAD SHAYARI
बिना कुछ कहे उसकी हर बात मान लेता हूं,
मैं उसको एक तरफा चाहा लेता हूं,
वो प्यार करती हो न करती हो मुझसे,
मैं तो उसको अपनी जान मान बेटा हूं ,,
हम उनके हंसी मजाक को प्यार समझ बैठे है ,
वो हमारे प्यार को मजाक समझ बैठे है ,
एक पल में बेगाना कर दिया हमें उसने प्यार ठुकरा कर हमारा ,
और हम उनके इनकार को भी इकरार समझ बैठे है ,,
उसे बिन बताए जाना था ,
सच कहूं तो धोखा देकर जाना था ,
मैं तड़पता रहता इंतजार में रहता कि वो आएगी लौट कर ,
लेकिन उसे तो बस एक दिल तोड़कर दूसरे दिल के पास जाना था ,,
मैं तुझे चाहता रहूंगा ,
तू भुला दे मुझे मैं तुझे भुला नहीं सकूंगा ,
इतनी शिद्दत से चाहता हू बता नहीं सकता ,
तू मुझे सो वजह बता दे तुझे ना चाहने की , मैं फिर भी तुझे चाहता रहूंगा ,,
यह तेरी आशिकी कैसी है मिटने नहीं देती ,
सब कुछ भूल गया हूं मैं पर तुझे भूलने नहीं देती ,
कितने जख्म है मेरे दिल पर एक तू ही जानता है ,
पर तू है कि कोई दर्द महसूस होने नहीं देती ,,
यह भी पढ़े ;- SAD SHAYARI
उसको जाने के सो बहाने मिल गए ,
मेरे पास रुकने का सिर्फ एक बहाना था ,
प्यार करता था उसे बेइंतहा में ,
पर उसका दिल तो किसी और के लिए दीवाना था ,,
मेरा प्यार तू समझ नही पाया ,,
इतनी नफरत थी तेरे दिल में की तू देख भी नहीं पया ,,
मैं तड़पता रहा तू देखता रहा ,
तूने मारना तो बहुत चाहा लेकिन में मर नहीं पाया ,,
जब से तुझे प्यार किया है मैं खुदका नहीं हो पा रहा हूं ,
सच कहूं तेरे बिन क्या से क्या होता जा रहा हूं ,
कितना खुश रहता था मैं तुझसे मिलने से पहले ,
और लगता है अब धीरे-धीरे बर्बाद होता जा हो रहा हूँ ,,
उसने रोका बहुत पर में रुका नहीं ,
प्यार करता था उससे पर वो समझा नहीं ,
वो तड़पता रहा मुझे किसी और से वफा करके ,
मैं हार गया उससे , पर वो मुझसे जीता नहीं ,,
अपना दर्द किसी को बता नहीं सकता ,
छुपाता हूं इसलिए क्यों कि कोई समझ नहीं सकता ,
घुट घुट के जीने की अब आदत हो गई है
मैं वो जिंदा लाश की तरह हो गया हूं जो कुछ महसूस नहीं सकता ,,
यह भी पढ़े ;- HEART BROKEN SHAYARI
वह मुझे भूल गया एक सपने की तरह ,
मैं उसकी याद में भी नहीं रहा किसी अपने की तरह ,
हम तड़प रहे हैं सोच सोच कर उनके बारे में ,
और यह हमसे मिल रहे हैं एक अजनबी की तरह ,,
BREAKUP SHAYARI | EMOTIONAL SHAYARI
मुझे बस एक बार प्यार हुआ है ,
जिससे हुआ है उसे कई बार हुआ है ,
इसलिए नफरत हो गई है इस प्यार से ,
जिसे मैंने चाहा वो मेरा छोड़ सबका हुआ है ,,
जो तू कहेगी मान लेंगे हम ,
दिन को रात , रात को दिन मान लेंगे हम ,
तुझ पर यकीन करते हैं आंख बंद करके इतना
तेरी गलती होने पर भी खुद माफी मांग लेंगे हम ,,
तू जैसा छोड़ कर गई थी वैसा ही हूं मैं ,
इस दिल में तुझे बसाय था इसीलिए तेरा ही हुँ मैं ,
कोई पसंद ही नहीं आई तेरे बाद मुझे इस कदर ,
क्योंकि तुझे कभी भूला ही नहीं हूँ में ,,
तू मत कर मुझे प्यार मैं तो करता रहूँगा ,,
सारी उम्र तेरे इंतजार में रहूँगा ,
तू मुझे पसंद नहीं करती कोई बात नहीं ,
मैं फिर भी एक तरफा प्यार निभाता रहूँगा ,,
यह भी पढ़े ;- HEART TOUCHING SHAYARI
तुझे महसूस करता हूं ,
हर पल ज़ेहन में रखता हूं ,
कई नहीं गई है तू यही पास मे है मेरे ,
तुझे कैसे बताऊ तुझे कितना प्यार करता हूँ ,,
बन ठन के बैठ गई है किसी और के इंतजार में .
माफ करना पहले में आ गया तेरे दरबार मैं ,
चल ले ले दुआ भगवान करे तुझे भी मेरी तरह इश्क हो और वो न मिले तुझे ,
तब तुझे समझ आएगा कैसे घुट घुटक मारता है एक आशिक प्यार में ,,
आसान नहीं होता एक लड़का होना ,
जिम्मेदारियां के साए मैं बड़ा होना ,
यहां तो हर एक चीज पाने के लिए रगड़ना पड़ता है खुद को ,
और लड़कियां सोचती है बड़ा आसान है लड़का होना ,,
कहती है वो मर जाऊंगी मिट जाहूँगी ,
पर तुझसे दूर न हो पाऊंगी ,
यह दो समाज मिलकर हमें अलग नहीं कर सकते ,
मैं तुझे इतना ज्यादा चाहूंगी ,,
तू नहीं तो कोई और नहीं हो पायेगी ,
एक ही जान है मेरी है मेरी कोई और नहीं बन पायेगी ,,
बड़ी शिद्दत से तुझे इस दिल में बसाया है ,
इतनी आसानी से तू नहीं निकाल पायेगी ,,
तेरे लिए कुछ भी करेंगे हम ,
सारी दुनिया से लड़ेंगे हम ,
कितना प्यार करते हैं बता नही सकते ,
सब कुछ छोड़ छाड़ के तेरे पीछे-पीछे चल पड़ेंगे हम ,,
तू मत रो इसमें तेरा दोष नहीं है ,
तू बस मेरे मुकद्दर में नहीं है ,
मैंने पसंद किया था तुझे इसमें तेरी क्या गलती ,
किस्मत खराब तेरी मोहब्बत मेरे नसीब में नहीं है ,
यह भी पढ़े ;- LOVE SHAYARI
उसके बिना जी नहीं सकता ,
सच कहूं तो उसे भूला नहीं सकता ,
मुझे बस वो चाहिए किसी शर्त पर ,
क्योंकि दोबारा किसी और से मोहब्बत कर नहीं सकता ,,
ये दर्द भरी शायरी उन दिलों के लिए है जो प्यार में टूटे, बिखरे और फिर भी मुस्कुराना सीख गए। यहाँ हर पंक्ति में एक ऐसा दर्द छिपा है, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं, पर महसूस हर कोई कर सकता है। ये शायरी यादों के बोझ, अधूरी मोहब्बत और तड़पते इंतज़ार की दास्तान बयां करती है। अगर कभी किसी ने दिल से प्यार किया है और खोया है, तो ये पंक्तियाँ आपके दिल तक ज़रूर पहुँचेंगी।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



एक टिप्पणी भेजें
Thank you For Your Comment