Pramad — Heart Touching Love Story
By Harish Mewada — A collection of Hindi poetry & storytelling. Buy paperback or eBook below.
ISBN: 978-93-344-5866-4
Buy Options
Paperback: ₹249 •
पुस्तक विवरण
यह किताब एक ऐसे शिक्षक की आत्मीय यात्रा है, जो अपने विद्यार्थियों को सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि अपने जीवन से भी सिखाना चाहता है।
वह अपनी प्रेम कहानी सुनाता है कैसे उसने प्यार को पहली बार महसूस किया, उसे पाया और खोया भी। हर खुशी, हर गलती और हर सीख को वह शायरी के माध्यम से अपने छात्रों तक पहुँचाता है।
इन पंक्तियों में सिर्फ प्रेम की मिठास नहीं, बल्कि उसके बिछड़ने का दर्द और जीवन के गहरे सबक भी छिपे हैं।
यह पुस्तक बताती है कि प्रेम सिर्फ पाने का नाम नहीं, बल्कि समझने, जीने और गलतियों से सीखकर आगे बढ़ने का नाम है।
यह किताब हर उस दिल के लिए है जिसने कभी प्यार किया है, खोया है और उससे जुड़ी सच्चाइयों को समझना चाहता है।
काश उनसे आमना सामना हो जाये ,
वो हमारे सामने आ कर रुख जाये ,
तो रुख जाएगी हमारी ये ज़मी भी ,
एक पल के लिए ही पर हमारे हो जाये ,,
आज उनसे मुलाकात कर लेंगे हम ,
इज़हार ऐ मोहब्बत कर लेंगे हम ,
दुआ करो वो काबुल कर ले हमारी अर्जी को ,
नहीं तो खुद ही खुद की जान ले लेंगे हम ,,
बिना कुछ कहे चले गये वो ,
हमे अदमरा छोड़ गए वो ,
क्या समझु उनकी ख़ामोशी को अब मैं ,
मुझे ऐसे तड़पने के लिए छोड़ गए वो ,,
मेरा मन नहीं मान रहा है ,
उसका इरादा नहीं जान रहा है ,
पूछना है उसकी ख़ामोशी की वजह मुझे ,
उसको भूलने की बात मेरा दिल नहीं मान रहा है ,,
आज उससे पूछ लूंगा में ,
अपनी तकलीफ बता दूंगा मैं ,
कह दूंगा नहीं जी पा रहा हूँ तेरे बिना ,
आज उसके मन की बात जान लूंगा में ,,
बड़ी मुश्किल से उससे बात हो पाई है ,
बड़ी ही अजीब सी उसने वजह बताई है ,
कहती है मोहब्बत तुम्हारे बस की बात नहीं, और मेरे हालात नहीं ,
मैंने अपने घर की इज़्ज़त और ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है ,,
भरोसा कर ले मुझ पर तेरा दिल नहीं दुखायेंगे ,
तेरी सारी ज़िम्मेदारी हम निभाएंगे ,
इज़्ज़त तेरी तुझसे ज्यादा प्यारी मुझे है ,
हम तुझे हर बदनामी के सेहलाब से बचाएंगे ,,
तुम मान क्यों नहीं रहे हो ,
मेरी मज़बूरी जान क्यों नहीं रहे हो ,
में नहीं निबा सकती साथ तुम्हारा ,
तुम मुझे भुला क्यों नहीं रहे हो ,,
भूल नहीं सकते तुझे हम ,
लेकिन तेरा पीछा नहीं करेंगे हम ,
एक बार मौका तो देते साथ निभाने का ,
तेरा साथ कभी नहीं छोड़ते हम ,,
साथ निभाना आसान नहीं होता ,
मोहब्बत में खुद को मिटना आसान नहीं होता ,
तुम कुछ नहीं कर पहोगे मेरे लिए,
सिर्फ यूं कह देने से प्यार नहीं होता ,,
मेरी मोहब्बत पर शक मत कर में खुद को मिटा दूंगा ,
एक तुझे पाने के लिए सबको मना लूंगा ,
तू साथ खड़े रहना मेरे बस और कुछ नहीं ,
में तेरे लिए ताजमहल से बड़ी ईमारत बना दूंगा ,,
मेने न कर दी तो, क्या मुझे भूल जायेगा ,
क्या तू मेरे लिए खुद को मिटाएगा ,
सोच समझ कर डूबना मेरे इश्क में ,
तुझे बचाने यहॉ कोई नहीं आएगा ,,
बचाने की मज़रूरत नहीं पड़ेगी हम खुद डूब जायेगे ,
तेरे बिन जी लूँ , ऐसा दिन कहा से लाएंगे ,
अब तू बता तू चाहती है या नहीं मुझे ,
वरना तेरे सामने अभी मर जायेंगे ,,
नहीं नहीं ऐसा मत करना कभी, हम तुझसे ज्यादा तुझे चाहेंगे ,
तेरी दीवानगी को हम अपने दिल में बसायेंगे ,
तू अकेला नहीं है हम तेरे साथ है हर घड़ी हर लम्हा ,
तू नहीं रहा तो हम भी तड़प तड़प के मर जायेंगे ,,
तुझपे भरोसा किया है धोखा मत देना ,
बिच समंदर में लाकर छोड़ मत देना ,
नहीं तो टूट के बीकर जायेंगे हम ,
मोहब्बत सीखा कर , जुदाई में रोने मत देना ,,
मेरे यकीन पर इतना यकीन करना ,
मुझे धोखेबाज़ कभी न समझना ,
तेरा दिल तोड़ने से पहले सांसे छोड़ देंगे हम ,
बस अपना भरोसा कभी काम न करना ,,

This book is so good and his love story it's so touching and in shayari which is unique and new style I love it 👍🏻
जवाब देंहटाएंVery nice book yaar... Love story wo bhi shaayari me... Bhut badiya.. 👌
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Thank you For Your Comment